बालों को रंगने के नुकसान और देखभाल के घरेलू उपाय | पूरी जानकारी:Hair coloring side effects

बालों को रंगने के नुकसान और देखभाल के घरेलू उपाय | पूरी जानकारी

आजकल बालों को रंगना एक आम फैशन बन गया है, लेकिन इसके पीछे छिपे नुकसान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हेयर कलर में मौजूद रसायन, विशेषकर अमोनिया, बालों को रूखा, कमजोर और बेजान बना सकते हैं। इससे बालों की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है और वे समय से पहले सफेद होने लगते हैं। बालों में खुजली, जलन और एलर्जी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं

बालों को रंगने के नुकसान:

 
आज के समय में बालों को रंगना एक फैशन ट्रेंड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं बालों को रंगते समय आपको खास सावधानियां रखनी चाहिए, अन्यथा आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। बालों को रंगने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि बालों को कलर कैसे करें, कौन सा रंग आप पर सूट करेगा, बाल रंगने के लिए क्या करना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, बाल रंगने के क्या फायदे-नुकसान होते है। आपको इन तमाम सवालों के जवाब हम दे रहें हैं। आइए जानें बालों को रंगने संबंधित तमाम बातें और बालों को रंगने के नुकसान के बारे में। 

हेयर कलर आज का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। आज युवा अपने बालों पर एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं चूकते, लेकिन ऐसे में भी सावधानी रखना जरूरी है। जरा सी लापरवाही से आप अपने अच्छे बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बालों को कलर करवाने से पहले आपको एलर्जी का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार कुछ कलर या डाई बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में यदि आपको अमोनियायुक्त डाई सूट न करें तो आप प्रोटीनयुक्त डाई का इस्तेमाल भी करती हैं। इसके लिए आप हेयर एक्सपर्ट या ब्यूटी पार्लर में जाकर परामर्श ले सकते हैं। 

हेयर कलर करवाने वालों को बाद में त्वचा संबंधी दिक्कतों सामना जैसे बालों की कोमलता जाने का डर, बाल जल्दी सफेद होना इत्यादि करना पड़ता है। हेयर कलर में मिला अधिक अमोनिया बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हेयर कलर कई तरह के हो सकते हैं जैसे बरगंडी, डार्क ब्राउन, रेड कलर, नेचुरल, गोल्ड, चॉकलेट चेरी ब्राउन रेड इत्यादि। आप अपनी पर्सनेलिटी के हिसाब से ही कलर का चयन करें। 

प्रोफेशनल व्यक्ति से ही करवाना चाहिए। 

बालों को घर पर कलर कर रही हैं तो ब्रश और हाथों में दस्तानों का प्रयोग जरूर करें और खुद से आंखों का खासतौर पर ध्यान रखें। डाई के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको पहली बार कलर किसी अनुभवी व्यक्ति या प्रोफेशनल व्यक्ति से ही करवाना चाहिए। 

बालों को कलर करने से पहले उन्हें पहले धों के सुलझा कर सुखा लें और बालों को कंघी के एक सिरे से उठाते हुए बालों को कलर करें। बालों को यदि आप खुद से डाई करते है तो उसके बाद बालों में शैंपू और कंडीनर करना न भूलें। साथ ही हेयर स्पा और सीरम ट्रीटमेंट तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ही करवाएं। 

यदि आप पहली बार घर पर ही बालों को कलर कर रहे हैं तो बालों को डाई करने वाले पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को सावधानी से पढ़ें। आमतौर पर हेयर कलर बालों में चमक लाने, नया लुक पाने, सफेद बालों की परेषानी को दूर करने, बालों को पहले से बेहतर बनाने और बालों में जान डालने के लिए किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हेयर कलर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही प्रयोग करें। यदि आप बालों की पर्मिंग या घुंघराले बालों को स्ट्रेट कराना चाहती हैं तो कलर करवाने के 15-20 दिनों के बाद ही ऐसा करवाएं। एक साथ दोनों काम करने पर बालों पर केमिकल का प्रेशर अधिक पड़ता है। इससे बाल खराब हो सकते हैं। यदि आप व्यस्त दिनचर्या वाली हैं तो आपको हलका हेयर कलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके बालों को अधिक नुकसान से बचाएगा।

बालों की देखभाल के लिए फल:


हर कोई अपने बालों को खुबसूरत और सुंदर बनाना चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हो बालों की देखभाल के साथ-साथ आपको पौष्टिक आहार, फल इत्यादि खाना भी जरूरी है और इसके साथ ही आप बालों की देखभाल के लिए, फलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें बालों की देखभाल के लिए फल कितने लाभदायक है। 

बालों को घना, खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आप उन फलों का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनमें विटामिंस, मिनरल्स और एंजाइम्स मिले होते है, ये आपके बालों को भरपूर पोषण देंगे। 

इसके अतिरिक्त आप फलों में मौजूद हीलिंग साम्रगी को बालों को साफ करने में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

संतरा जैसे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभदायक है वैसे ही यह बालों को सुंदर भी बनाता है। संतरे के छिलके से बालों को चमकदार और सिल्की बनाया जा सकता है। 

संतरे के छिलके से न सिर्फ हेयरपैक बनाया जा सकता है बल्कि इनसे बालों को पोषण भी दे सकते हैं और बालों की ऑयलीनेस को भी कम किया जा सकता है। 

नॉर्मल एसिड-एल्केलाइन बैलेंस को बनाए रखने के लिए संतरे के जूस से बालों को धोएं। बालों की कंडीशनिंग करने के लिए बीयर में संतरे के जूस को मिलाकर बाल धोने चाहिए। 

रूखे बेजान बालों, केमिकल्स और कलरिंग से खराब हुए बालों की कंडीशनिंग करने के लिए केले के गूदे को पैक के तौर पर बालों में लगाएं। बालों का रूखापन हटाकर मुलायम बनाने के लिए केले के बनाए हुए पैक में शहद या ‍गिलीसरीन मिलाना अच्छा रहता है। 

केले का गूदा ही नहीं बल्कि इसके साथ, सेब, पपीते का गूदा या संतरे इत्यादि मिलाकर भी पैक बना सकते हैं। इस मिश्रण से रूसी की समस्या से भी निजात पाई जा सकती है। 

बालों पर आम का गूदा लगाने से जड़े मजबूत होती है और बालों की कंडीशनिंग भी डीप होती है। रूखे बालों को नर्म करने के लिए यह पैक बहुत अच्छा है। 

इसके अलावा केले के गूदे में अंडे की जर्दी और दही मिलाकर पैक के तौर पर लगा सकती हैं। जो बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाएगा। 

बालों को झड़ने से बचाने के लिए और बालों की समस्या से निजात पाने के लिए सिर्फ फलों के पैक नहीं बल्कि इन फलों को खाने और अधिक से अधिक पानी पीने से भी बालों को सुंदर व स्वस्थ बनाया जा सकता है।

घर में छुपा है सुंदर बालों का राज:

बालों की सुंदरता और देखभाल के 16 असरदार घरेलू उपाय

  1. सिर की मालिश (चंपी) करना जरूरी है, जिससे खून का संचार बढ़ता है और बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।

  2. धूप, धूल और प्रदूषण से फीकी पड़ी चमक को वापस लाने के लिए आंवला और नीम वाले शैंपू का उपयोग करें।

  3. दिन में 2-3 बार कंघी करना चाहिए, ताकि डैंड्रफ और गंदगी से बचाव हो सके।

  4. बालों को कलर करने के लिए सादे पानी की जगह चायपत्ती या कॉफी का पानी मिलाएं (ध्यान दें यह स्थायी नहीं रहेगा)।

  5. बालों को कंडीशन करने के लिए दही, अंडा और नींबू का प्रयोग करें।

  6. खट्टी दही + फिटकरी + हल्दी का मिश्रण लगाने से बालों का निखार बढ़ता है और संक्रमण दूर होता है।

  7. सप्ताह में एक बार जैतून के तेल से मालिश करें, इससे बालों में मजबूती आती है।

  8. धुले हुए बालों में मेंहदी लगाना भी लाभकारी होता है।

  9. सप्ताह में कम से कम दो बार बाल धोना जरूरी है ताकि गंदगी साफ हो सके।

  10. डैंड्रफ होने पर गर्म पानी में तौलिया भिगोकर भांप दें, इससे राहत मिलेगी।

  11. उबली हुई चायपत्ती को ठंडा कर बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं।

  12. बेसन का घोल एक घंटे लगाकर बाल धोने से चमक आती है।

  13. प्रोटीन और वसा युक्त आहार लें जैसे ताजे फल और सब्जियाँ, जिससे बाल अंदर से पोषण पाएं।

  14. सरसों या जैतून के तेल में नींबू मिलाकर जड़ों में लगाएं और 3 घंटे बाद धो लें – बाल झड़ना बंद होंगे।

  15. शहद को बालों में आधा घंटा लगाकर गुनगुने पानी से धोने से बाल कोमल बनते हैं।

  16. रीठा + शिकाकाई + आंवला का मिश्रण उबालकर, उसमें नींबू रस और नारियल तेल मिलाकर बाल धोने से बाल चमकदार बनते हैं।

Leave a Comment